कानपुर: शहर में 11 मई को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके लिए सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने कमर कस ली। वहीं, पहले चरण का प्रचार-प्रसार थमने के बाद सभी पार्टी के नेता व स्टार प्रचारक दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार के लिए जुट गए। इसी कड़ी में बीजेपी की मेयर पद की महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय और वार्ड के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक आ रहे है। उनकी जनसभाएं और रोड शो तय हो चुके है।
भारतीय जनता पार्टी दूसरे चरण के प्रचार के लिए तीन जनसभाएं आयोजित करा रही है। जिसमें सबसे पहले चार मई को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक साढ़े तीन बजे मर्चेंट चैंबर हाल में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद 4.30 बजे साकेत नगर मंदाकिनी पैलेस में पूर्व छात्र नेताओं की बैठक को संबोधित करेंगे, फिर 5.25 पर काकादेव में नव मतदाता सम्मेलन में भाग लेंगे।
ऐसे ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह ओर सात मई के बीच किदवई नगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से अभी स्थान तय किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के अगले दिन ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का शहर में रोड शो होगा। जिसके जरिये वह जनता के बीच पार्टी के लिए माहौल बनाएंगे। पदाधिकारियों ने सभी कार्यक्रमों के लिए तैयारी शुरू कर दी है।