बाराबंकी: कोठी क्षेत्र के बाल विकास विद्या मंदिर में शनिवार महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बाल कल्याण पुलिस अधिकारी संजय यादव, रागिनी यादव रहे। इस कार्यक्रम में बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई। संजय यादव ने बच्चों को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए कहा कि कभी भी किसी को कोई समस्या हो तत्काल 112 पर सूचित करें। पुलिस सदैव आपकी सेवा में तात्पर्य है।
रागिनी यादव ने बच्चों को गुड टच बैड टच के साथ रास्ते में आने जाने में कोई समस्या हो तो तत्काल 1090 पर सूचित करें। पर्यवेक्षक अवधेश कुमार ने बच्चों को धूम्रपान से दूर रहने के साथ बाल श्रम, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति बच्चों के साथ हो रहे लैंगिंग अपराध के बारे में जागरूक किया।