आजमगढ़ में डीजे बजाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डी0जे0 मशीन जप्त कर कार्रवाई शुरू

Breaking स्थानीय समाचार

Samvaddata Ashish Singh Rathore Azamgarh,आजमगढ़ । बरदह थाना क्षेत्र की एक गांव में तेज ध्वनि से डीजे बजाने वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है, पुलिस की इस कार्रवाई से डीजे मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है, बता दें कि दिनांक 28.11.2023 को उ0नि0 अमरनाथ पाण्डेय ने थाना बरदह पर सूचना दिया गया कि ग्राम भुलनडीह थाना बरदह जनपद आजमगढ में सज्जन चौहान की पुत्री रिया चौहान के घर चन्द्रेश चौहान पुत्र करनजीत ग्राम-भौराठे- थाना खेतासराय जिला जौनपुर व अरुन चौहान पुत्र चन्द्रजीत चौहान ग्राम भौराठे थाना खेतासराय जिला जौनपुर, अतितीव्र आवाज में डी0जे0 बजा रहे थे, इनके डी0जे0 बजाने से आम जनमानस में न्यूसेन्स पैदा हो रहा है, जिससे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चे, बिमार व बृद्ध जन को समस्या हो रही है। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 495/23 धारा 268,188 भादवि0 व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 बनाम 1. चन्द्रेश चौहान, 2. अरुण चौहान उपरोक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर डी0जे