उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को माँगपत्र भेजकर जनहित मे तत्काल माँगे पूरा करने व आवश्यक कदम उठाने की माँग की

Breaking

बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला

 

नानपारा 24नवँबर,उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेशब्यापी आह्वान पर आज काँग्रेसजनो ने जनपद मे रबी फसल की बुआई के दौरान किसानो को हो रही बडे पैमाने पर उर्बरको-डी ए पी खाद व बीज की किल्लत तथा बाढग्रस्त किसानो को फ्री खाद व बीज मुहैय्या कराये जाने आदि माँगो को लेकर चीनीमिल नानपारा से एस डी एम कार्यालय तहसील नानपारा तक किसान सत्याग्रह मार्च के तहत माँगपत्र उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को माँगपत्र भेजक उ जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को माँगपत्र भेजकर जनहित मे तत्काल माँगे पूरा करने व आवश्यक कदम उठाने की माँग की गयी।इस अवसर पर वरिष्ठ काँग्रेस नेता विनय सिँह ने कहा कि जनपद मे रबी फसल की बुआई के दौरान किसानो को हो रही डी ए पी -उरवर्को की भारी किल्लत का मुख्य कारण है कि बडे पैमाने पर उरवर्को की अन्तर्राष्ट्रीय कालाबाजारी है,जिसमे बडे बडे सत्ताधारी नेता व ब्यापारी शामिल व जिम्मेदारहै। उनहोने कहा भारी मात्रा मे खादोँ व खाद्यान्नो की तस्करी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार नेपाल मे की जा रही है।जिस पर शासन व प्रशासन सूरदास बना है।तथा जनपद के किसान खाद बीज के लिए त्राहि त्राहि कर रहे हैँ।ब्लाक काँग्रेस कमेटी बलहा के अध्यक्ष एहसान वारिस ने बाढ त्रासदी से प्रताडित किसानो को मुफ्त खाद बीज मुहैय्या कराये जाने की शासन व प्रशासन से पुरजोर माँग की है।ब्लाक अध्यक्ष नवाबगँज रामदीन गौतम ने कहा यदि खाद व बीज सहित अन्य जनोपयोगी वस्तुओँ पर अन्तर्राष्ट्रीय कालाबाजारी पर अतिशीघ्र अँकुश न लगा तो सँघर्ष को और धार दिया जावेगा।ब्लाक अध्यक्ष मिहीपुरवा विजय पोरवाल ने गन्ना किसानो के बकाया भुगतान दिए जाने एवँ गन्ना का मूल्य बढाये जाने की माँग की।इस अवसर पर पँडित दीपक त्रिवेदी,राम नरेश यादव इशारत खान इन्द्र कुमार यादव सादात अहमद गुन्ने यादव,शोभाराम चौहान शरीफ खाँ अवधराज पासवान अमर सिँह वर्मा सहित कई लोगो ने अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुए वर्तमान भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार दिया।