ब्रेकिंग न्यूज़ आजमगढ़डिलीवरी के दौरान जच्चे और बच्चे की हुई मौत परिजनों ने लापरवाही का इल्जाम लगाते हुए किया हंगामा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Uncategorized

आजमगढ संवाददाता राम आशीष सिंह आजमगढ़

डिलीवरी के दौरान जच्चे और बच्चे की हुई मौत परिजनों ने लापरवाही का इल्जाम लगाते हुए किया हंगामा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत नसीरपुर बाजार स्थित सिफा हॉस्पिटल मे डिलवरी कराने के लिए बृहस्पतिवार को सुबह 11:00 बजे प्रिया गुप्ता परिजनों ने भर्ती कराया जहां दूसरे दिन डिलीवरी के दौरान बच्चा मर गया और लगभग 3 घंटे बाद प्रसूता ने भी दम तोड़ दिया। जिसको लेकर परिजनों द्वारा डॉक्टर के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। परिजनों का कहना है की डॉक्टर ने बताया कि नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी लेबर रूम में ले जाने के बाद डॉक्टरों द्वारा लापरवाही की गई। मरीज की स्थिति बिगड़ने के बाद डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा जिसके लिए परिजनों ने पैसा भी जमा कर दिया फिर परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर किसी पुरुष गार्जियन को फार्म पर दस्तखत कराने के लिए बुलाने लगी। महिलाओं ने कहा कि मेरे पास कोई पुरुष गार्जियन तत्काल उपलब्ध नहीं है हम लोग साइन कर देते हैं लेकिन डॉक्टर ने ऐसा नहीं किया और फिर किसी तरह डिलीवरी कराई गई जिससे बच्चा मर गया प्रसूता को ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी जिससे तीन घंटे बाद उसकी भी मौत हो गई।जिसको लेकर मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों द्वारा घोर लापरवाही का इल्जाम लगाते हुए अस्पताल के सामने रोड को जाम किया। मौके पर सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे मय फोर्स पहुंचकर समझा बूझाकर जाम को समाप्त कराये और शव को अपने कब्जे में लेकर थाने पर चले गए। परिजन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे इस मामले पर सीएमओ अशोक कुमार को भी सूचित किया गया। उन्होंने मौके पर डिप्टी सीएम अविनाश झां को भेजा। मृतका का नाम प्रिया गुप्ता उम्र लगभग 26 वर्ष पत्नी शुभम गुप्ता है उसका ननिहाल कप्तानगंज थाना स्थित चेवता गांव में था। प्रिया गुप्ता का मायका मऊ जनपद के अमिला गांव में है। प्रिया गुप्ता की शादी 2023 में शुभम गुप्ता के साथ हुई थी प्रिया गुप्ता की पहली डिलीवरी थी। प्रिया गुप्ता का परिवार मूल रूप से लुधियाना में रहता है। मृतका प्रिया गुप्ता के पिता का नाम संजय गुप्ता है। इस मामले पर डिप्टी सीएमओ अविनाश झा मौके पर पहुंचकर अस्पताल के अंदर लेबर रूम से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक की जांच पड़ताल किए उनसे की गयी वार्ता पर उन्होंने बताया कि देखने से प्रतीत हो रहा है कि कुछ न कुछ लापरवाही की गई है लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी अस्पताल रजिस्टर्ड होना पाया गया उनके द्वारा सभी तथ्यों की गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी। दोनों पक्षों को कार्यालय पर बुलाया गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल मौके पर तैनात था। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। आई सुनते हैं मृतका की मां एवं डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अविनाश झा ने क्या कुछ कहा