नेपाली यात्रियों से भरी बोलेरो गाड़ी चकरपुर में पलटी एक दर्जन से ज्यादा यात्री हुए घायल

Breaking

उधम सिंह नगर
संवाददाता : ईश्वर सिंह
नेपाल से उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज इलाज कराने जा रहे नेपाली यात्रियों से भरी बोलेरो गाड़ी चकरपुर में पलट गयी । गाड़ी पलटने से एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गये । चार की हालत गंभीर बताई जा रही है । सभी घायलों को खटीमा उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है । आपको बता दे भारत नेपाल सीमा के बनबसा क्षेत्र के धनगड़ी नेपाल से सितारगंज जा रही एक यात्रियों से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने से दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 की मदद से खटीमा नागरिक अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है । घायलों में से 4 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं, जिनको अन्यंत्र रेफर किया गया है। बोलेरो में सवार सभी लोग नेपाल के बताए जा रहे है, यह सभी नेपाली महिला पुरुष बच्चे सितारगंज के निजी अस्पताल में इलाज के लिए जा रहे थे। वहीं धनगढ़ी निवासी घायल खेम बहादुर ने बताया कि धनगढ़ी से दो बच्चों सहित कुल 12 लोग इलाज के लिए सितारगंज जा रहे थे। ड्राइवर की लापरवाही से कई बार दुर्घटना होने से बचे, अंत में गाड़ी चकरपुर के पास आकर पलट गई, जिससे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। वहीं घायल खेम बहादुर ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में लग रहा था। चिकित्साधिकारी डाक्टर वीपी सिंह ने बताया कि बोलेरो पलटने से दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है जिनमे तीन महिलाएं एक पुरुष को गंभीर चोट आने पर अन्यंत्र रेफर किया जा रहा है बाकी सभी लोग अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती है।