संवाददाता उग्रसेन सिंह
(चाकू बाजी में एक की मौत दो छात्र गंभीर)
गाजीपुर
जनपद के प्रतिष्ठित सनबीम स्कूल में सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच हुई देखते देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया मामूली विवाद चाकू बाजी में बदल गया जिसमें एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती कराए गए प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार विवाद पहले स्कूल के बाहर शुरू हुआ फिर भीतर पहुंचकर हिचा का रूप ले लिया बताते हैं कि यह विवाद विगत तीन दिन पहले दो गुटों में हुआ था जो आज भयावह रूप ले लिया इस तरह अचानक चाकू निकालते ही स्थिति बिगड़ गई मौके पर अफरा तफरी मच गई और एक छात्र की वहीं मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल इनका इलाज जिला अस्पताल चल रहा है पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है तथा दोनों घायलो को चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है घटना के बाद पुलिस परिसर व आसपास भारी पुलिस बल तैनात है और अभिभावकों ने उन्हें सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए स्कूल प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है पुलिस अधीक्षक नगर ने दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है