सपा ब्लाक प्रमुख के खिला़फ भाजपा नेताओं नें सौंपा डीएम को ज्ञापन, अविश्वास प्रस्ताव के चक्कर में अपनी अपनी साख बचाने में जुटे नेता

POLITICS

ब्यूरो च़ीफ अनिल कनौजिया 

बाराबंकी विकास खंड सिरौलीगौसपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आक्रोशित भाजपा नेताओं ने डीएम को ज्ञापन पत्र सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की।

सिरौलीगौसपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय ने बाराबंकी डीएम डॉ सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन देते हुए बताया कि सिरौलीगौसपुर ब्लाक परिसर में लगे 5 आम के पेड़ों को ब्लाक प्रमुख,व उनके सहयोगी बीडीसी असीम श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान अतुल वर्मा के द्वारा रात्रि में चोरी से काटकर उठा ले गए और अपने आप को बचाने के लिए निर्दोष चपरासी परमानंद पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है उसे हटाया जाये।

सिरौलीगौसपुर ब्लाक परिसर में कटे पेंड़ की जड़ 

इतना ही नहीं मांग पत्र में बताया कि विकासखंड सिरौलीगौसपुर में जो भी विकास कारू कराए जाते हैं उसमें ब्लॉक प्रमुख के द्वारा कमीशन के तौर पर अवैध वसूली की जाती है।

 

विकासखंड में विगत 3 वर्षों से कराए गए सभी विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।

ज्ञापन की फोटो 

आरोप में बताया कि लगातार बैठक होने के बावजूद भी कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अब तक बैठक का भत्ता नहीं दिया गया है उन्हें तत्काल भत्ता दिया जाए।

रामनगर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी के आवास पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की बैठक होने के बाद बाराबंकी की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। एक दूसरे पर जमकर तंज बाजी जारी है।

बैठक के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मांग उठाई थी। तभी से भाजपा व सपा के नेताओं की नजर क्षेत्र पंचायत सदस्यों पर बनी हैं।

भाजपा व सपा के जिम्मेदार अपनी अपनी साख बचाने में जुट गये हैं।

सपा ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा के बयान

ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने कहा हमारे ऊपर जो आरोप लगाये जा रहें वह गलत एवं निराधार हैं ब्लाक परिसर के जो पेड़ काटे गये हैं जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं थी हमारे कोई भी साथी से कोई मतलब नहीं है जांच चल रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही होगी।

मुझे वायरल फीवर था, मैं ब्लाक में मौजूद नहीं थी।

रही बात अविश्वास प्रस्ताव लाने की जो बाराबंकी में बैठक की गई थी उसमें आधे से ज्यादा नकली बीडीसी,व प्रधान मौजूद थे,वह असली नहीं थे।और जो वहां चौहान जी दिख रहे हैं उनका अभी जल्दी अस्पताल भी सीज़ हुआ है और डकैती में भी संलिप्त रहे हैं उनके खिलाफ तमाम आरोप भी लगे हैं और तडीपार भी हो चुके हैं वह कैसे लोग हैं जो मुझ पर उंगली उठा रहे हैं वह स्वयं जानते हैं।

बल्कि हमारी मीटिंग में 60 से 65 सदस्य मौजूद थे हम अपने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ।।

अब देखना यह होगा कि अविश्वास प्रस्ताव लागू करके भाजपा नेताओं की साख बचेगी या साफ होगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।।?

इस मौके पर रामनगर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, ग्राम प्रधान दयाशंकर शुक्ला, रवीन्द्र अवस्थी,सत्यनाम चौहान, रामपाल वर्मा, रामसागर कनौजिया, बलवंत प्रजापति मनोज सोनी आदि मौजूद रहे ‌