लखनऊ: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से उड़ान भर चुके एक हवाई जहाज से पक्षी टकरा गया। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी है। पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। बताया जा रहा है कि विमान लखनऊ से कोलकाता के लिए उड़ान भर चुका था। फ्लाइट ने जैसे ही टेक ऑफ किया वैसे ही विमान से पक्षी टकरा गया। पायलट ने फौरन विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। मिली जानकारी के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान की जांच एक्सपर्ट कर रहे हैं।
