बड़ी खबर: आजमगढ़ में ब्लॉक प्रमुख व बीडीसी सदस्य को धमकी देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

Breaking विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़आजमगढ़ । पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह उर्फ सोनू व ब्लॉक के बीडीसी सदस्यों को गाली देने व तमंचा सटाकर धमकी देने वाले दो आरोपियों को देवगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है । बता दें कि दिनांक- 31.12.2023 को ब्लाक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह उर्फ सोनू पुत्र अरविन्द कुमार सिंह ग्राम चिलबिला थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ ने थाना देवगांव पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी प्रदीप और सतीश सिंह के इशारे पर अभि0 राममिलन सिंह व फरीद तथा एक अज्ञात द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम सभा सिधारी धर्मेन्द्र उर्फ गुड्डू के पास जाकर गाली देते हुए तमंचा से धमकाते हुए कहना कि सादे पन्ने पर हस्ताक्षर करो या तो 1 लाख रूपया दो तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यो को अलग-अलग तरीके से धमकी दी गयी है, इस सम्बन्ध में थाना देवगांव पर मु0अ0सं0 03/2024 धारा 386/504/506/120बी भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । साक्ष्य के आधार पर बढोत्तरी धारा 3(1)द,3(1)ध,3(2)5 SC/ST एक्ट की गयी विवेचना क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा की जा रही है । दिनांक- 03.01.2023 यानी बुधवार को उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह व उनके हमराहियों द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.फरीद अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम पल्हना बाजार थाना देवगांव 2. राममिलन सिंह पुत्र चंद्रिका सिंह निवासी ग्राम बेनूपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को वेशो नदी पुलिया ग्राम पवनी खुर्द समय 07.45 बजे गिरफ्तार कर दिया