हो रहा भंडारा भैया, हो रहा भंडारा… अंतिम बड़े मंगल पर जगह जगह भंडारे का हुआ आयोजन

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
जेष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर जनपद बाराबंकी में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। मंगलवार सुबह से ही हनुमान मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रहा। हनुमान चालीसा व हनुमान जी के मंत्रों- भजनों से पूरा क्षेत्र गूँजन्मय रहा। बाराबंकी में जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को सभी क्षेत्रों में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने महाबली की श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना कर भोग लगाया।

बाराबंकी शहर के नाका, आवास विकास, धनोखर समेत कई जगहों पर भंडारे का आयोजन हुआ। फतेहपुर, बेलहरा, सतरिख, देवा समेत जनपद में प्रत्येक स्थानों पर भव्य भंडारा किया गया। टिकैतनगर में चंडीगढ़ कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पर सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। सुंदरकाण्ड पाठ के उपरांत इंस्टीट्यूट डायरेक्टर रंजीत शर्मा ने भक्तो को प्रसाद वितरण किया। जहां टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता ने भी हनुमान जी महाराज का प्रसाद लोगो को बांटा। दरियाबाद रेलवे स्टेशन स्थित राजपूत मेडिकल स्टोर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख विवेकानंद पांडेय व रंजय सिंह ने पूजा अर्चना कर भंडारे का प्रसाद लोगों को वितरण किया।


ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह जगह हुआ भंडारा
अलियाबाद में सुंदरकांड पाठ के उपरांत दर्जनों जगह भंडारे का आयोजन किया गया। बबुआपुर में तपादास बाबा मंदिर पर भक्तो को ग्रामीणों के सौजन्य से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने पूड़ी- सब्जी, छोला- चावल, बूंदी – हलुआ, सर्बत आदि का प्रसाद ग्रहण किया और हरिनाम गुनगुनाया।

IIFA Awards 2023: ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट बने बेस्ट एक्टर… ‘दृश्यम 2’ को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार