भागलपुर : खाना बनाने के दौरान उठी चिंगारी से लगी भीषण आग, दो सौ घर जलकर खाक

Breaking

भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में आज हुई भीषण अगलगी की घटना में करीब दो सौ घर जल गये। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के अजमेरीपुर गांव में आज खाना बनाने के दौरान उठी चिंगारी से एक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें विकराल रूप धारण कर आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले ली, जिससे करीब दो सौ घर जल कर स्वाहा हो गए। सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों से इस हादसे की जानकारी मिलते ही नाथनगर और भागलपुर से छह से अधिक अग्निशमन दस्तों ने मौके पर पहुंचकर काफी समय तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। इधर भीषण अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन, बड़े पैमाने पर अनाज एवं सामानों की क्षति हुई है और दो हजार से अधिक लोग बेघर हो गए हैं।

अलीगढ़: अखिलेश यादव के रोड शो में दिखा बुल्डोजर, पुलिस ने सपा नेता और ड्राइवर के खिलाफ दर्ज किया केस

सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंचे स्थानीय और जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने प्रभावित लोगों के बीच राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहां पर तत्काल सामूहिक किचन शुरू कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, खरगोन में पुल से नीचे गिरी बस, 15 लोगों की मौत, 25 घायल