बाराबंकी: चाचा ने 11 साल की बालिका से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: सुबेहा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी 11 साल की भतीजी को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बालिका का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, सुबेहा क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 11 साल की बालिका बृहस्पतिवार को पिता के साथ गांव से कुछ दूरी पर स्थित विद्यालय गई थी। इस दौरान परिवार का ही युवक धनीराम स्कूल पहुंच गया। धनीराम रिश्ते में बालिका का चाचा लगता है। उसने बालिका को घर पहुंचाने की बात कही तो पिता ने बेटी को उसके साथ भेज दिया और खुद बाजार की ओर चला गया। रास्ते में चाचा ने निर्जन स्थान पर बालिका को बंधक बना लिया और जंगल के अंदर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे धमकाया भी गया। गंभीर हालत में बालिका किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों की तहरीर पर धनीराम के खिलाफ दुष्कर्म व पाॅक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। रात में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया। एसएचओ सुबेहा संजीत सोनकर ने बताया कि आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। बालिका का मेडिकल कराया जा रहा है।

वाराणसी में 22 अप्रैल से 3 मई तक गंगा पुष्करम मेला का होगा आयोजन