पयागपुर से हुजूरपुर जाने वाले मार्ग पर बना बाबा राम प्रकाश प्रवेश द्वार •
संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला बहराइच
अमर भारती पयागपुर (बहराइच) : पयागपुर से. इस द्वार का निर्माण कराया था। हुजूरपुर जाने वाले चौराहे पर वर्ष 2012 में बना बाबा रामप्रकाश प्रवेशद्वार कभी भी प्रवेशद्वार पर लगी टाइल्स टूट कर गिर रहे हैं। कांधी कुईया निवासी ओमप्रकाश दुर्घटना का सबब बन सकता है। प्रवेशद्वार मिश्र ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर के नीचे से निकलने वाले वाहन व राहगीर पुनर्निर्माण की मांग की है। पयागपुर के दोनों के लिए यह खतरा बन चुका है। ग्रामीण अभियंता विभाग की निगरानी में दस साल पहले 10 लाख 63 हजार रुपये की लागत से प्रवेशद्वार का निर्माण कराया गया था। विजय कुमार गौतम ने कहा कि द्वार का सही निर्माण न होना चिंता का सबब है। उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने बताया कि प्रार्थनापत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।