AZAMGARH NEWS: माहुल का EO नहीं आता है कभी ऑफिस, जनता की फरियाद नहीं सुनता है, झड़ता है रौब, विगत 6 वर्षों से कुंडली मारकर बैठा है, शिकायत भी बेअसर

Breaking

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़,आजमगढ़ । महुल नगर पंचायत ◊का अधिशासी अधिकारी से नगर की जनता काफी परेशान है, जब भी नगर पंचायत की जनता अपनी शिकायत लेकर जाती है, तो अधिशासी अधिकारी ऑफिस में नहीं मिलते है, अगर खुदा ने खस्ता कभी ऑफिस में मिल भी जाए तो जनता से शिकायत करने वाली जनता से इतने प्रश्न पूछता है, कि जनता परेशान हो जाती है, लोगों का आरोप है कि कई बार अपने काम को लेकर जाया जाता है, तो वह प्रार्थना पत्र को भी फाड़ कर फेंक देता है, इस बात की शिकायत कई बार नगर के लोगों ने ऊपर के अधिकारियों से किया, लेकिन अधिशासी अधिकारी दिनेश आर्य इतना पहुंच वाला है, कि उसका ऊपर के अधिकारी भी बाल बांका नहीं कर पाते हैं, इसी का नतीजा है कि यह 6 वर्षों से लगातार नगर पंचायत माहुल में डटा हुआ है, हां अलबत्ता यह है कि आजमगढ़ जनपद में जितनी भी

नगर पंचायतें व नगर पालिका है, उनमें साल या 2 साल में अधिशासी अधिकारियों का ट्रांसफर हो जाता है, लेकिन इतनी पहुंच वाला अधिशासी अधिकारी है, कि इसका 6 साल से कोई बाल बांका नहीं कर पाया है, ऐसा ही एक मामला मंगलवार को देखने को मिला जहां 2:45 समय के लगभग अधिशासी अधिकारी दिनेश आर्य का ऑफिस बंद था, पूछने पर पता चला कि कुछ देर पहले अधिशासी अधिकारी महोदय कार्यालय छोड़कर कहीं चले गए हैं, वहींअधिकारी महोदय कार्यालय छोड़कर कहीं चले गए हैं, वहीं एक सामाजिक कार्यकर्ता आशु जायसवाल ने बताया कि 6 साल से ऊपर हो गया, और माहुल में ही टिके हुए हैं, पब्लिक का काम एक भी नहीं हो रहा है, पब्लिक रोजाना अपने काम के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रही है, हम लोग जब भी आते हैं, तो ऑफिस में ताला बंद मिलता है, यही नहीं अधिशासी अधिकार के ऊपर वित्तीय अनियमितता का भी आरोप लगा है, और जिसने भी इस तरह की आवाज़ उठाई है, उसे पर एससी-एसटी का मुकदमा का धौस देकर के अपने पक्ष में सुलहनामा लिखवा लेता है, एससी-एसटी के धौंस के कारण महुल की पब्लिक शिकायत भी करने से डरती है, बरहाल जो भी हो अधिशासी अधिकारी के इस कार्य शैली से महुलनगर पंचायत के लोगों में काफी आक्रोश है, और उनका काम न होने से वह काफी निराश भी हैं