औरैया: भ्रष्टाचार मुक्त शासन को बनाए जाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं, मगर उनके ही अधीनस्थ प्रदेश सरकार की पूरी तरह से मखोल मनाते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद औरैया में नजर आया।
जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सेवानिवृत्त शिक्षक से एरियर निकाले के निकाले जाने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। मगर, विजिलेंस टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया और औरैया कोतवाली ले आए। जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। आए दिन लगातार मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर प्रदेश सरकार ने अधीनस्थों पर पेच कसने के उद्देश्य विजिलेंस टीम लगाई है। इसी के तहत जनपद औरैया में विजिलेंस टीम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि सेवानिवृत्त शिक्षक से रिश्वत लेने के लिए उन्हें कार्यालय बंद होने के बाद शाम 6 बजे बुलाया गया था। जैसे ही शिक्षक कार्यालय में पहुंचा तभी विजिलेंस टीम वहां पहुंच गई और उन्होंने उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों से बीएसए को दबोच लिया। जैसे ही यह खबर शिक्षक पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों को मिली तो वह लोग कोतवाली पहुंच गए। जहां पर कानपुर की विजिलेंस टीम अपने साथ आरोपित बीएसए को कोतवाली ले आई। जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब बात यह है कि एक सेवानिवृत्त शिक्षक से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार तिवारी ने एरियर निकाले जाने के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग की थी। ऑफिस बंद हो जाने के उपरांत जब सेवानिवृत्त शिक्षक शाम 6 बजे शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचा और उसने रुपए निकालकर जैसे ही बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार को दिए।
तभी वहां विजिलेंस टीम पहुंच गई और उन्होंने रंगे हाथों दबोच लिया और उन्हें औरैया कोतवाली ले गए जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में एसपी चारू निगम से बात की गई तो उनका फोन नहीं उठा।