एटा:बीमारियों से बचाव लिए गाँवो में किया गया एंटी लार्वा का छिड़काव!*

Uncategorized

 

 

सवांदाता सत्यवान सिंह चौहान (एटा)

मौसमी बुखार की जकड़ में लोग आते जा रहे हैं। डेंगू और मलेरिया बुखार का भी फैलने का खतरा बना हुआ है। लोगों को इस प्राण घातक बुखार से बचाने के लिए शहर से गांवों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। ब्लॉक के अधिकारियो के निर्देशन में डेंगू मलेरिया एवं अन्य मच्छर एवं जल जनित रोगों के बरसात के उच्च संक्रमण काल के फैलने की संभावना देखते हुए शुक्रवार को कुठिला लायकपुर समेत क्षेत्र के कई गांवों में शुक्रवार को में एंटी लार्वा छिड़काव किया और सफाई कराई गई। अभियान के दौरान प्रत्येक पंचायत के प्रधान ने लोगों से अपील की है कि डेंगू बुखार से बचने को मच्छर नहीं पनपने दे। पूरे बाजू की शर्ट पहनें, कूलर की सफाई करें। खिड़की खुली न छोड़ें। गमलों में पानी जमा न होने दे और पानी के बर्तन ढक कर रखें। सोते समय मच्छरदानी प्रयोग करें। इस दौरान महिला प्रधान ओमवती , पंचायत सहायक अपर्णा दिवाकर के साथ साथ ग्रामीण लोग भी मौजूद रहे।