अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप!

Breaking

 

सवांदाता सत्यवान सिंह चौहान (अलीगढ़ मंडल)

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के धौर्रा बाईपास के एक निजी अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है। वही महिला की मौत पर परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा है। महिला की मौत के बाद अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गए हैं वहीं आक्रोशित परिजनों ने बाईपास पर सड़क पर बैठकर व लेट कर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर डीएसपी तृतीय श्वेताभ पांडे भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर उन्हें सड़क से उठाया और जाम को खुलवा दिया है। जानकारी के मुताबिक कमालपुर निवासी हरेंद्र सिंह ने पेट के दर्द के चलते 11 अगस्त को अपनी पत्नी संगीता को धौर्रा बाईपास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों का कहना है कि इलाज कराने के लिए उन्होंने अपना प्लॉट तक बेच दिया और अस्पताल की पूरी भरपाई की है। परिजनों का कहना है कि 11 अगस्त से संगीता अस्पताल में भर्ती थी और उसका उपचार ठीक चल रहा था। डॉक्टरों का आरोप है कि आज डॉक्टरों ने उपचार के दौरान लापरवाही की है यही कारण है कि उसकी मृत्यु हो गई है। फिलहाल परिजनों ने आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और धौर्रा बाईपास पर सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। वही इस घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ अस्पताल से फरार हो गए हैं।
जानकारी देते हुए डीएसपी तृतीय श्वेताभ पांडे ने बताया की धौर्रा बाईपास के एक निजी अस्पताल में महिला की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोड को जाम करने का प्रयास किया था। फिलहाल परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवा दिया गया है। साथ ही मृतिका के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के बाद अस्पताल व संचालक के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पुन:जानकारी देते हुए एसीएमओ द्वितीय सुधीर कुमार ने बताया कि अस्पताल में महिला की मौत का मामला सामने आया है जिस हिसाब से अस्पताल बनाया हुआ है उस हिसाब से लगता है कि अस्पताल मानक के विरुद्ध चल रहा है। अस्पताल में बेहतर सुविधाएं भी देखने को नहीं मिली है। फिलहाल मेरे और डीएसपी के द्वारा रिपोर्ट बनाकर सीएमओ कार्यालय में दाखिल की जाएगी और अस्पताल पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।