मोहम्मदाबाद गोहना में पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता मुठभेड़ के बाद 7 पशु तस्करों को किया गया गिरफ्तार 

CRIME स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ 

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुहम्मदाबाद गोहना – चिरैयाकोट रोड पर सुरहूरपुर मोड़ के पास बृहस्पतिवार को हल्की मुठभेड़ के बाद सात पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से तीन नाजायज तमंचा तीन, मोबाइल और गाड़ी में क्रूरता से बांधकर रखे गए सात गोवंश भी बरामद हुए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया।

 इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाया जा है। बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर सुरहूरपुर मोड के पास पुलिस ने घेराबंदी किया तो पशुओं से लदी एक पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार तेज कर दिया। टीम द्वारा पीछा करने पर तस्करों द्वारा फायरिंग भी की गई। पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान उसमें बैठे सात लोगों को पकड़ लिया गया। तलाशी में गाड़ी में सात गोवंशो को क्रूरता पूर्वक बांधा गया था जिसे पुलिस टीम ने मुक्त कराया। गिरफ्तार अभिक्तों से पूछताछ में बताया कि सभी गो तस्कर है। और काफी दिनों से यह कार्य कर रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त में सराय लखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी गुलाम रब्बानी, कोपागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा निवासी नसीम अहमद और सोनू कुमार, सराय लखंसी थाना क्षेत्र के बीचलापुर सरवां गांव निवासी खुर्शीद अहमद, सराय लखंसी थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी जाहिद अली, गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन पुर गांव निवासी अली मुख्तार, और इसी थाना क्षेत्र के जलालाबाद निवासी सलमान अहमद शामिल है। गिरफ्तार उपायुक्तों के पास से 315 बोर का एक, 12 बोर का एक और 303 बोर का एक कट्ठा के साथ जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी, अवधेश यादव, राजेश वर्मा, अखिलेश सिंह, विजय यादव, एसओजी प्रभारी अमित कुमार मिश्रा आदि शामिल रहे।