राघवेंद्र मिश्रा/ बाराबंकी: दरियाबाद थाना क्षेत्र के गंगाराम पुरवा गाँव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस के एक जवान पर एक युवक ने हंसिया से हमला कर दिया। बता दें कि दरियाबाद थाना क्षेत्र के गंगाराम पुरवा गाँव निवासिनी महिला राजवती पत्नी तेज कुमार ने बताया कि उनका पति घर से बाहर मज़दूरी करता है और वह अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है। बुधवार की रात करीब 10 बजे, उनके जेठ राजकुमार निषाद और जेठानी रूपा देवी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और दरवाज़ा पीटने लगे। जब राजवती ने दरवाज़ा खोला, तो उन्हें पकड़कर बाहर खींचा गया और मारपीट की गई।जिसके बाद राजवती ने मौका पाकर घर के अंदर जाकर दरवाज़ा बंद किया और 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन राजकुमार ने पुलिस के साथ भी गाली-गलौज की। पीआरबी जवान विजय विश्वकर्मा ने बताया कि जब उन्होंने समझाने की कोशिश की, तब राजकुमार और उग्र हो गए और एक कांस्टेबल पर हशिया से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। गुरुवार को महिला ने अपने जेठ और जेठानी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
भूमि विवादों का निस्तारण कराने में नाकाम साबित हो रहा राजस्व विभाग, पीड़ित लगा रहा न्याय की गुहार