आजाद शाह जमानिया (गाजीपुर)
जमानिया (गाजीपुर) खबर गाजीपुर के जमानिया से है जहां एसडीएम जमानियां से वार्ता के बाद अधिवक्ताओं ने खत्म किया अपना हड़ताल। स्थानीय बार एसोसिएशन द्वारा बीते 16 जून से किया गया न्यायिक बहिष्कार सोमवार को एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी व तहसीलदार रामजी से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया। न्यायिक कार्य मंगलवार से 11 दिन बाद शुरू होगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह ने बताया कि तहसील में विभिन्न पटल पर तैनात प्राइवेट कर्मियों को हटाने, पुराने मामलों का निपटारा, बार एसोसिएशन के प्रस्ताव पर विचार, कार्य प्रणाली में सुधार सहित अन्य मांगों को लेकर बीते 16 जून को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया गया था। जिसे लेकर तहसील सभागार में एसडीएम व तहसीलदार संग बैठक कर वार्ता किया गया। एसडीएम के आश्वासन पर न्यायिक कार्य को स्थगित कर दिया गया है। एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने बताया कि अधिवक्ताओं के कुछ मांगो को पूरा किया गया व वार्ता के बाद अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार खत्म हो गया है। बैठक में सुरेंद्र प्रताप,राजवंश सिंह,मो इमरान,उदय नारायण सिंह,काजी शकील, पंकज तिवारी, अशोक कुमार सिंह, घनश्याम सिंह, मुनेश सिंह, फैसल होदा,रामजी राम,कमलकांत राय, मेराज हसन,नरेंद्र राय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।