बेलहरा बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मदद करने के नाम पर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। अंधेरा हो जाने के कारण साइकिल सवार ने सुरक्षा के दृष्टिगत अपनी पत्नी को एक परिचित के साथ उसकी मोटर साइकिल पर भेज दिया। रास्ते में उसी परिचित ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। सीतापुर निवासी महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर के थाना रामपुर मथुरा के एक गांव की महिला बुधवार शाम खरीददारी करने मोहम्मदपुर खाला के ग्राम छेदा बाजार में अपने पति के साथ साइकिल से आई थीं। वापसी में देर हो जाने से महिला के पति ने एक परिचित युवक की मोटरसाइकिल पर पत्नी को बिठाकर घर भेज दिया। आरोप है कि मदद करने वाला युवक महिला को पारा गांव के निकट एक बाग में ले गया और दुष्कर्म किया।महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, तभी पीछे से आ रहा उसका पति पहुंच गया तो आरोपित मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया। महिला ने छेदा पुलिस चौकी पर पहुंचकर आपबीती बताई। सीओ रघुवीर सिंह ने बताया कि मामले में दुष्कर्म का मुकदमा लिखा गया है। नामजद आरोपित को हिरासत में लिया गया है। बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।