रसड़ा में ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल मिला एसडीएम से

स्थानीय समाचार

📰 रसड़ा में ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल मिला एसडीएम से

संवाददाता उमाकांत विश्वकर्मा

रसड़ा (बलिया)। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अपराह्न 11 बजे उप जिलाधिकारी रवि कुमार से मिला।

तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं पर सार्थक वार्ता की। इस दौरान मतलूब अहमद ने अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले पत्रकारों को शासन-प्रशासन से मिलने वाली सुविधाओं का अभाव है।

पत्रकारों की ओर से एसडीएम से निम्न मांगें की गईं –

ग्रामीण पत्रकारों को शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराया जाए।

समाचार संकलन के लिए लैपटॉप दिया जाए।

दो लाख की चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित हो।

पूरे बलिया जनपद में रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिले।

5 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाए।

“प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम का नियमित आयोजन हो।

प्रतिनिधिमंडल में गोपाल जी, श्याम कृष्ण गोयल, कृष्णा शर्मा, डॉ. गुलाबचंद शर्मा और शकील अहमद मौजूद रहे।

एसडीएम रवि कुमार ने प्रतिनिधियों की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि सभी मांगों को अग्रिम कार्यवाही के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।