11000 लाइन की चपेट में आकर आठ वर्षीय बालक समेत दो लोगो की मौत

Breaking

नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी
थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम ददौरा में बीती रात तूफान आने के कारण यूकेलिप्टस का पेड़ 11000 वोल्टेज से चल रही बिजली के तार पर गिर गया। जिसके कारण पेड़ में करंट फैल गया। वही पास में रहने वाले एक आठ वर्षीय बच्चा भी करंट की चपेट में आ गया। बच्चे को बचाने गया एक युवक भी करंट की चपेट में आ गया जिससे दोनो की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार ददौरा गांव निवासी आठ वर्षीय लवकुश पुत्र गुल्ले और देशराज पुत्र शिवबालक उम्र 35 वर्ष यह दोनों आंधी से गिरे यूकेलिप्टस का पेड़ देखने गए थे। पेड़ के नीचे 11000 लाइन का बिजली का तार गिरा था।नीचे गिरे 11000 लाइन बिजली के तार की चपेट में आकर लव कुश की मृत्यु हो गई और लोग उसको बचाने के चक्कर में देशराज की भी मृत्यु हो गई। दो लोगों की मौत की खबर से पूरे ददौरा गांव सहित आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया। दोनो के घर पर कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।