पश्चिमी चंपारण चनपटिया
संवाददाता : संतोष मिश्रा
पश्चिमी चम्पारण के चनापटिया में सिकरहाना रेलवे पुल के निर्माण के समय पाए की खुदाई में प्राचीनतम भगवान बुद्ध की मूर्ति निकली है जो संगमरमर की बनी हुई है। ऐसा माना जा रहा है नीचे भव्य मंदिर का अवशेष हो सकता है । बताया जा रहा है की निर्माणाधीन पुल का पाया अब जमीन के अंदर नीचे और गहरा नहीं हो पा रहा है । चनपटिया थाना सहित विभागीय विशेषज्ञ टीम गहराई की जांच में जुटी हुई है । लोगों का कहना है इस मुद्दा को अब पुरातत्व विभाग को देखना चाहिए?
