ग्रामीण ने खेत मे लगी फसल को चराने का लगाया आरोप
शिकायत करने पे आरोपीयो ने जातिसूचक गालियां व जानसे मार देने की दी धमकी
शाहजहांपुर खुटार
व्लाक खुटार के गाँव छापा बोझी के रहने बाले दामोदर पुत्र रामचंद्र ने खुटार पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया है की दामोदर के पास तीन बीघा जमीन है जिस पर दामोदर ने कर्ज लेकर धान की पौध लगाई है आज दामोदर किसी काम से गया था तभी गांव के रहने बाले तीन लोगों ने अपने जानवर दामोदर के खेत मे छोड़ दिये जिससे दामोदर की धान की पौध को जानवरों ने चर लिया ओर पौध पूरी तरह से नष्ट हो गई जब इसकी शिकायत दामोदर ने की तो उक्त लोगो ने दामोदर को गालियां दी व कही भी शिकायत करने पे जानसे मार देने की धमकी दी दामोदर का यह भी आरोप है की उक्त लोगो आवारा घूम रहे जानवरो को शाम को पकड़ कर उनका दूध निकाल लेते है और सुबह को खेतों में छोड़ देते है पीड़ित ने खुटार पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है