राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
शुक्रवार को राज्यमंत्री सतीश शर्मा और एसडीएम राम आसरे वर्मा ने अलियाबाद ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में बैंक मित्र का काम कर रहे सखामतपुर चमरौली निवासी मृतक जगन्नाथ वर्मा के परिजनों को जीवन ज्योति बीमा के तहत दो लाख रूपए का क्लेम चेक दिया। साथ ही बरहुआ निवासी एक मृतक किसान राजेंद्र के परिजनों को भी दो लाख रुपये का चेक क्लेम दिया।
ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के शाखा प्रबंधक अनुज तिवारी ने बताया कि दोनो ही मृतकों की असमय मृत्यु हुई थी तथा दोनो के ही ऋण खाते थे जो की अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के मदद से प्राप्त क्लेम के कारण बंद हो चुके हैं तथा परिवार को जीविकोपार्जन हेतु राशि भी दी गयी।
