सूर्यभान सिंह
रामनगर बाराबंकी
रामनगर पी.जी. कॉलेज में ‘महाविद्यालय शिक्षक-संघ’ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कौशलेन्द्र विक्रम मिश्र और पूर्व प्राचार्य प्रो. ओ.पी. सिंह के द्वारा माँ सरस्वती पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों प्रो.कृष्ण कुमार सिंह(अध्यक्ष), प्रो. ह्रषिकेश मिश्र (विश्वाविद्यालय प्रतिनिधि), डॉ. अखिलेश कुमार वर्मा(महामंत्री) एवं डॉ. अखिलेश पटेल( जिला प्रतिनिधि) का महाविद्यालय के प्राचार्य और प्राध्यापकों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
शिक्षक- संघ इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रो. कृष्ण कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक संघ की महान परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों के व्यापक हितों के लिए अपने दायित्वों का का सम्पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करता रहूंगा। संघ के महामंत्री डॉ. अखिलेश कुमार वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं अपने पद के प्रति पूरी लगन से कार्य करते हुए महाविद्यालय के मुद्दों को विश्वविद्यालय और प्रदेश स्तर पर उठाता रहूंगा और मुझे उम्मीद है कि नई शिक्षक-संघ इकाई के गठन से अपना महाविद्यालय उतरोत्तर प्रगति करेगा। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाते हुए शुभकामनाएं दी तत्पश्चात महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो.ओ.पी. सिंह और मुख्य नियंता प्रो. सुनीत कुमार सिंह जी ने अपने सम्बोधन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। अंत में नवनिर्वाचित जिला प्रतिनिधि डॉ. अखिलेश पटेल ने समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राम कुमार सिंह ने किया और इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और कर्मचारी उपस्थित रहे। महामंत्री डॉ वर्मा ने कहा कि यदि सभी प्राध्यापकों ने हमें पुनः महामंत्री पद पर बहुमति से चुना है तो मैं कर्तव्य निष्ठा के साथ प्राध्यापक व छात्र-छात्राओं के हित में अहर्निश कार्य करने हेतु कटिबद्ध हूं।
