उत्तराखंड,,
- *निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन*
संवादाता,, प्रदेश हेड, ईश्वर सिंह
जनपद उधम सिंह नगर में खटीमा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुड़ेली के परिसर में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बगुलिया की प्रभारी डॉ दीपा आर्य, फार्मासिस्ट अशोक लाल तथा बहुद्देशीय कर्मी जितेन्द्र सूर्या द्वारा शुक्रवार को विद्यालय के अध्यापकों तथा ग्रामीणों सहित 277 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
आपको बता दें कि निदेशक होम्योपैथी डॉक्टर जेएल फिरमाल के निर्देशानुसार तथा जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार लगातार होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन कर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके निःशुल्क दवा का वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुड़ेली में शिविर लगाकर विद्यालय के बच्चों, अध्यापकों तथा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करके निःशुल्क दवाई दिया गया। वहीं प्रभारी डॉ दीपा आर्य ने डेंगू, चिकनगुनिया सहित अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव सुरक्षा एवं उपाय के बारे में बताते हुए लोगों को जागरूक किया तथा इन संक्रामक बीमारियों से हर समय सावधान और सतर्क रहने हेतु अपील भी किया।