आजाद शाह जमानिया (गाज़ीपुर)
जमानिया (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां जमानियां तहसील मुख्यालय स्थित सुलभ शौचालय की बिजली विभाग ने काटी बिजली, 5 दिनों से बंद है शौचालय। आप को बता दें की स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सुलभ शौचालय का बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। जिसके कारण 5 दिनों से सुलभ शौचालय के गेट पर ताला लटका हुआ है। जिससे तहसील के अधिवक्ताओं, फरियादियों व महिलाओं सहित आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम जन तहसील परिसर के पास खुले में लघुशंका करने के लिए मजबूर हैं। बता दें कि बता दें कि इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड कारपोरेशन सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के अंतर्गत 8 सीटर सार्वजनिक सुलभ शौचालय जमानियां का लोकार्पण 2 अक्टूबर वर्ष 2018 को तत्कालीन रेल राज्य मंत्री व सांसद मनोज सिन्हा द्वारा किया गया था। जिसका निर्माण व व्यवस्था सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया गया था। विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानियां के अवर अभियंता विजय यादव ने बताया कि जब से बिजली कनेक्शन लिया गया है, तब से लेकर आज तक एक भी बिजली का बिल संबंधित संस्था द्वारा जमा नहीं किया गया है। जिसके कारण सुलभ शौचालय की बिजली काटी गई है। बिजली बकाया जमा होते ही कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।