संदिग्ध परिस्थितियों में पेंड़ से लटकती लाश पाई गई।

Breaking

बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला

 

विशेश्वरगंज बहराइच

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आज एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पेंड़ से लटकती लाश पाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेश्वरगंज थाना के धनुही चौकी अंतर्गत ग्राम भवानीपुर बनकट के मजरा बरई पुरवा निवासी रामसेवक पुत्र राम फेरन उम्र 20 वर्ष शुक्रवार को दिन में लगभग बारह बजे अपने किसी काम से बाहर गया जो कि शाम घर वापस नही आया परिजनों ने काफी खोजबीन किया पर लड़का नहीं मिला।जिसके गायब होने की सूचना परिजन आज सुबह करीब आठ बजे चौकी धनुही पर देने पहुंचे ही थे कि चौकी पर किसी ग्रामीण ने फोन कर लाश बरामद होने की सूचना चौकी पर दी बताया कि मझवा बनकट के मजरा गफूर पुरवा के पास लगे गन्ने की खेत में स्थित शीशम के पेड़ की डाल से एक युवक की लटकती हुई लाश देखी गयी है।पुलिस ने फौती दर्ज कर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम देव चौधरी ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाई कीजाएगी