संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी)
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिहामऊ में शुक्रवार की सुबह एक चौबीस वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए जहां पर उपस्थित डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तथा संदिग्ध अवस्था में मौत की आशंका जताते हुए डॉक्टर ने तत्काल रामनगर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर दल बल के साथ पहुंची रामनगर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है तथा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान चौबीस वर्षीय सपना उर्फ़ पिंकी तिवारी पत्नी उमानाथ तिवारी ग्राम सीहामउ के रूप में हुई है।
मृतक महिला की एक सात माह की बेटी है और दो साल का एक बेटा है। इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है और पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है।