नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)
रामनगर में लगातार चोरी एवं लूट की वारदातें होने से रात्रि कालीन गश्त पर सवालिया निशान लग गया है।
नगर में लूट तथा चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर घटना स्थल से फरार हो जा रहे है और स्थानीय पुलिस इन चोरों पर शिकंजा कसने में नाकाम दिखाई दे रही है।
क्षेत्र में हो रही इस तरह की ताबड़तोड़ चोरियों से जनता का जीना दुश्वार हो गया है। आज फिर एक ऐसी ही घटना सामने आयी है।
शुक्रवार की रात को चोरों ने बुढ़वल चौराहे पर डेल्हीवेरी लिमिटेड कंपनी के कार्यालय का ताला तोड़कर काउंटर से एक लाख बत्तीस हजार नौ सौ एकतीस रूपये सहित सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर और कुछ पार्शल पैकेट उठा ले गए। कार्यालय से जुड़े बजाज एजेंसी से भी सीसीटीवी डीवीआर चोरी हुई है।
इस प्रकरण को लेकर डेल्हीवेरी कंपनी के इंचार्ज अनूप कुमार शर्मा ने सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बताया की मामले की शिकायत आयी है, जांचोपरान्त कार्रवाही की जायेगी।
अब देखना यह है कि मामले कि जांच कर इन चोरों के मुँह में लगाम लगाया जाता है या फिर मामले को ठन्डे बस्ते में डालकर इनके हौसले और भी बुलंद किये जाते है।