ब्रेकिंग न्यूज़ आजमगढ़अलग अलग सड़क हादसों में बाइक सवार दो लोगों की हुई मौत, पुलिस कार्रवाई में जुटी रही

Agriculture Breaking BUSINESS
  1. संवाददाता आशीष सिंह राठौड़। आजमगढ़ जनपद के दो थाना क्षेत्रों में  में सड़क हादसों में बाइक सवार दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जीयनपुर कोतवाली के जीयनपुर कस्बा में दोहरीघाट मार्ग पर ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। राज नारायन पुत्र फूलचंद निवासी भदवा जनपद मऊ उम्र 45 वर्ष गुरुवार को दिन में अपने ननिहाल पूनापार बड़ागांव बाइक से जा रहा था, जीयनपुर कस्बा में चौक से दोहरीघाट रोड पर शिव मंदिर के सामने पंहुचा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गया। कुछ दूर तक घसीट भी गया, जिससे मौके पर ही राज नारायण की मौत हो गई। वाहन को किनारे खड़ा कर चालक फरार हो गया। मृतक राज नारायण दो भाइयों में सबसे छोटा था, वहीं उनके पास दो पुत्र और एक पुत्री हैं। पत्नी संगीता और माता रामावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खरगपुर पेट्रोल पंप के पास कार और बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जानकारी के अनुसार आजमगढ़-वाराणसी नेशनल हाईवे माई खरगपुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, जांच में जुड़ गई, मृतक युवक बिहार का बताया जा रहा है, परिजनों का इंतजार है, खबर लिखे जाने तक युवक के नाम व पता की पहचान नहीं हो पाई।