शौच के लिए गई युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

दरियाबाद बाराबंकी: कोतवाली दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती के साथ उसी गांव निवासी एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

बता दें कि पूरा मामला दरियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां अठारह वर्षीय एक युवती सोमवार सुबह शौच के लिए गई थी उसी समय घात लगाकर बैठे गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक ने युवती को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़िता के पिता ने कोतवाली दरियाबाद में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।