नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी: रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज़ रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से भिड़ गयी और बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना असन्द्रा के ग्राम सरसा राठौर निवासी तेइस वर्षीय मोहित पुत्र नागेंद्र बाइक से बेलहरा स्थित अपने चाचा की ससुराल आया था। वापस लौटते समय फतेहपुर-रामनगर मार्ग पर ग्राम बिलखिया के पास बाइक असन्तुलित होकर सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे में भिड़ गए जिसके बाद हादसे में मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में मोहित को स्थानीय सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पीएम के लिए भेजा है। वहीं हृदय विदारक सड़क दुर्घटना की जानकारी मृतक के घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।