मेहनगर आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ जिले के मेहनगर कस्बे में श्री रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला मैदान में श्री रामलीला के मंचन का सोमवार की रात उप जिलाधिकारी संत रंजन ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी संत रंजन ने कहा कि यहां की रामलीला काफी पुरानी है। हम सभी लोग श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। प्रभु श्री राम को अपने हृदय रूपी मानचित्र में उतारने से ही जीवन सुखमय और आनंदित होगा। श्री राम के रामलीला से बहुत ही कुछ सीखने को मिलता है। मेहनगर रामलीला के पहले दिन कलाकारों ने नारद मोह का मंचन किया। मंच पर नारद को बंदर के रूप में देख लोग हंसते, हंसते लोटपोट हो गए। इसी बीच भेजे गए दो गडो ने नारद को उसका बंदर वाला चेहरा दिखाते हैं अपने इस रूप को देख नारद काफी क्रोधित हो जाते हैं और वहां से क्रोधित होकर चले जाते हैं। नारद मोह, की लीला देखकर दर्शक बड़े ही आनंदित और खुशी का आनंद ले रहे थे। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री महेंद्र मौर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, मौर्य कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल बरनवाल ,संरक्षक वीरेंद्र आर्य, महामंत्री काली प्रसाद जायसवाल, मेहनगर आजमगढ़ आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
