मुहम्मदाबाद गोहना में श्रम विभाग की टीम ने की छापेमारी: तीन बाल श्रमिक कराए गए मुक्त, तीन दुकानदारों को दिया गया नोटिस 

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती

मोहम्मदाबाद गोहना मऊ

मऊ जिलाधिकारी के निर्देश पर मुहम्मदाबाद गोहना में सहायक उपश्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह के निर्देशन में बाल श्रम रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद एवं कोतवाल धर्मेंद्र सिंह की टीम ने बुधवार की सुबह बाल श्रमिक अपराध को रोकने के लिए छापेमारी की। इस दौरान तीन बाल मजूदरों को मुक्त कराया गया। छापेमारी के दौरान श्रम विभाग की टीम ने चुंगी स्थित सागर स्वीट हाउस, कैलेंडर स्थित गुड्डू काफी सेंटर व चिकन फ्राई सेंटर की दुकान पर पहुंचकर काम कर रहे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पकड़ा और दूरभाष के माध्यम से बच्चों के परिजनों को बुलाकर उनके हवाले करते हुए इन तीनों दुकानदारों को नोटिस जारी किया। एक सप्ताह के अंदर अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने तीनों दुकानदारों को एक सप्ताह के अंदर अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अगर एक सप्ताह के अंदर इन तीनों दुकानदार तीनों बच्चों के साक्ष्य को प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो इनके विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर ली जाएगी। वहीं अचानक श्रम विभाग द्वारा छापेमारी से पूरे दुकानदारों में हडकंप मच गया। दैनिक भास्कर से बात करते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद ने बताया कि बाल श्रम को रोकने के लिए यह छापेमारी की गई है। जिसके दौरान तीन दुकानों पर 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चे काम करते हुए पाए गए हैं। जिनके परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया है। और दुकानदारों के विरुद्ध नोटिस जारी की गई है। उनसे एक सप्ताह के अंदर साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है। अगर साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।