सांसद के हस्तक्षेप के बाद पहुंचें डीआरएम, पैदल पार पुल नहीं तोड़ने के निर्देश जारी

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा/ बाराबंकी: बाराबंकी रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए हो रहे बदलाव में बंकी की तरफ जाने वाला पैदल पार पुल तोड़े जाने से बंकी कस्बे के लोगों में आक्रोश फैल गया। सांसद को ज्ञापन दिया गया तो उनके हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को लखनऊ मंडल डीआरएम एसएम शर्मा बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। पैदल पार पुल नहीं तोड़ने के निर्देश जारी किए गए। जो हिस्सा तोड़ दिया गया है उसका भी निर्माण कराया जाएगा।बाराबंकी रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प होने जा रहा है। कई बदलाव किए जा रहे हैं। जिसमें रेलवे ट्रैक पर बना पैदल पार पुल एक तरफ से तोड़ कर हटा दिया गया। इसे लेकर बंकी कस्बे में रहने वाले लोगों ने आपत्ति जताई और कहा कि इससे करीब 50,000 लोगों का आवागमन प्रभावित होगा। रेलवे के स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने नहीं सुनी तो आक्रोशितों दो दिन पहले सांसद उपेंद्र सिंह रावत से मिलकर ज्ञापन दिया था और आंदोलन की चेतावनी दी थी।

सांसद ने पूरी समस्या रेलवे के अधिकारियों को बताई। मंगलवार सुबह डीआरएम लखनऊ एसएम शर्मा एडीआरएम समेत अन्य अधिकारियों व निर्माण में लगे इंजीनियरों के साथ बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचे। सांसद उपेंद्र रावत भी पहुंचे। डीआरएम ने बंकी कस्बे के लोगों से बात करते हुए स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ने सांसद और लोगों को आश्वासन दिया कि पैदल पार पुल नहीं हटाया जाएगा। जो हिस्सा तोड़ा गया है उसे जल्द ही बना दिया जाएगा। इस दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और साफ-सफाई रखने के निर्देश भी जारी किए।

ओवरब्रिज का डीपीआर तैयार, बजट का इंतजार

डीआरएम एसएम शर्मा को बंकी रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम और उससे परेशान होने वाले लोगों की जानकारी दी गई। बताया कि इस क्रॉसिंग पर जाम लगने से गंभीर मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है। इसपर डीआरएम ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करके दिल्ली भेज दिया गया है। जल्द बजट जारी होगा और निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सांसद उपेंद्र रावत ने भी इसकी लगातार पैरवी करने की बात कही।