डीएम ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के दिए निर्देश, जनपद में 22 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: पुलिस भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी को जिले के 22 केंद्रों पर होगी। इसके लिए पूरे जिले को 8 सेक्टर में बांट कर 29 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 17 एवं 18 फरवरी 2024 को पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा कराई जाएगी ,जिसमें जनपद बाराबंकी में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी प्रथम पाली में 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 3 बजे से 5 बजे तक होगी, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 29 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं । उन्होंने यह भी बताया कि  परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी समय से पहुंचकर प्रवेश ले ताकि परीक्षा में शामिल होने पर कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं कर ले ।उन्होंने संबंधित एजेंसी से कहा कि सीसीटीवी कैमरा, फ्लेस्टिंग , परीक्षार्थियों की फोटोग्राफी आदि के लिए मैनपावर की व्यवस्था करें । उन्होंने कहा कि कोषागार में डबल लाक पर प्रश्न पत्र रखवाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र में रहकर जो पुलिस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए निर्देशिका शासन द्वारा दी गई है उसी के अनुसार कराया जाए,  सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक सहायक केंद्र व्यवस्थापक अंतरिक्षक आदि जो परीक्षा में कर्मचारी अधिकारी लगाए गए हैं उसकी बैठक परीक्षा से पूर्व अनिवार्य रूप से कराए।  केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के एक दिन पूर्व आवंटित परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर सीसीटीवी, सीटिंग प्लान, शौचालय, साफ सफाई, सैनिटाइजेशन व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं प्रधानाचार्य/ केंद्र अधीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित कर लें। साथ ही परीक्षा के दिन दोनों पालियो में केंद्र पर उपस्थित रहकर शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा संपादित कराएं। उन्होंने कहा कि सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के दिन प्रातः 7:00 बजे पहुंच कर परीक्षा केंद्र के आसपास  ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग, परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ व अन्य संचार संबंधी उपकर ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित कर दें। विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रहे, इसका भी अनुश्रवण परीक्षा अवधि में करते रहें।


उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सावधानी पूर्वक प्रश्न पत्र लाने एवं ले जाने के लिए सतर्क दृष्टि से जो वाहन जाएगा। उसी के साथ चलकर परीक्षा केंद्रों तक जाएंगे तथा दोनों पालियों की परीक्षा समाप्त होने पर उसे कोषागार में लाकर उत्तर पुस्तिकाएं डबल लाक पर जमा कराएंगे। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कहा कि परीक्षा केंद्र के आसपास अगर कोई गड़बड़ी होती है तो उसके लिए संबंधित क्षेत्र के थाना अध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि परीक्षा से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप पर, जो परीक्षा को संपन्न कराने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं,उसको ग्रुप में डाला जाए जिसका सभी संबंधित अच्छी तरह से अध्ययन कर ले।

 

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि परीक्षा की सभी व्यवस्थाएं 16 फरवरी तक प्रत्येक दशा में सभी परीक्षा केंद्रों में कर लेना है गेट में प्रॉपर तरीके से चेकिंग अवश्य कराई जाएगी ।कक्षा में कक्ष निरीक्षक लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा को संपन्न करेंगे।  उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई भी फोटोकॉपी मशीन और साइबर कैफे इत्यादि दुकान नहीं खुली रहनी चाहिए ।  परीक्षा केंद्रों के आसपास संदिग्ध वाहनों पर भी निगाहे रखें परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं जाएगी, यह आप सभी लोग सुनिश्चित कर लें।