प्रतापगढ़
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
पत्रकार अतुल कुमार यादव
जिला ऐसा जहां उच्चाधिकारी के आशीर्वाद से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, यह मान सकते है योगी सरकार में भ्रष्टाचार का पर्याय है
*करोड़पति , लखपति ले रहे मनरेगा योजना का लाभ, धरातल पर नही दर्ज उपस्थिति कागज में दर्ज हुई उपस्थिति*
*बताते चले की डीसी मनरेगा, और बीडीओ के आशीर्वाद से ग्राम सभा में मनरेगा योजना के धन का हो रहा बंदरबांट*
*मांधाता विकासखंड के खमपुर गांव में भी हुआ है जोरदार घोटाला, जेसीबी से होता है मनरेगा का कार्य, घर बैठे लेते है लखपति भी मजदूरी का रुपया*
*खमपुर गांव में लोगो ने बताया कि पूरा पैसा निकाल लेते अंगूठा लगाकर और उसमे से कुछ पैसा देते है बाकी ले लेते है।*
*कब पड़ेगी बीडीओ की नजर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चढ़ कर धन का हो रहा है बंदरबांट*
*सवाल यह उठता है की कैसे रुकेगा भ्रष्टाचार, जबकि सूबे की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त का ढिंढोरा पीटती है*
*कब होगी भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही और कार्यवाही करने के बजाय संरक्षण देने का काम कर रहे है उच्चाधिकारी*
*National Khabar 9*
*9415860759*