यूपी में 7 आईएएस अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

Breaking

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारियों के बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज रविवार को एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। जिसमें रायबरेली, कासगंज, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल है।

बता दें कि संजीव रंजन प्रतापगढ़ के नए डीएम बने, तो हर्षिता माथुर रायबरेली की नई डीएम बनाई गई हैं। इसी कड़ी में पवन अग्रवाल को सिद्धार्थनगर तो सुधा वर्मा कासगंज की डीएम बनाई गईं हैं। वहीं प्रतापगढ़ के डीएम प्रकाश चंद्र प्रतीक्षारत किए गए। माला श्रीवास्तव निदेशक भूतत्व,खनिकर्म बनीं। वहीं आईएएस अनुज मलिक मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर प्राधिकरण बनाएं गए हैं। साथ ही बता दें कि IAS रोशन जैकब से निदेशक खनन का चार्ज हटा गया अब वह सिर्फ कमिश्नर लखनऊ ही रहेंगी ।