(बलिया) गड़वार आत्मबल, मनोबल और अध्यात्म बल के साथ की गई पत्रकारिता ही सार्थक पत्रकारिता होती है ग्रामीण पत्रकार अध्यात्म से जुड़कर अपने मनोबल को शक्तिशाली बनाएं तभी उनकी पत्रकारिता में निखार आएगा। यह बातें प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजयोगी बीके सुशांत भाई जी ने कही।क्षेत्र पंचायत कार्यालय गड़वार के डवाकरा हाल में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के 40 वें स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।कहा कि ग्रामीण पत्रकार समाज को कुछ देता ही है उसे कभी भी कुछ लेने की इच्छा नहीं होती। जन समस्याओं को शासन तक पहुंचाना और शासन के कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने का कार्य व पूरी ईमानदारी के साथ करता है। “पत्रकार एकता की महत्ता एवं आवश्यकता” विषय का प्रवर्तन संगठन के प्रादेशिक अध्यक्ष सौरभ कुमार ने करते हुए कहा कि इस संगठन की स्थापना ही ग्रामीण पत्रकारों के हक और हकूक के रक्षा के लिए एक महामनीषी और उनके साथियों द्वारा 40 वर्ष पूर्व की गई थी। आज भी यह संगठन अपने मिशन पर उसी तरह अग्रसर है।तहसील अध्यक्ष गण धीरज मिश्रा,कैलाशपति सिंह,गुप्तेश्वर पाठक,श्याम प्रकाश शर्मा, अरविंद कुमार तिवारी के अलावे मंजय सिंह,वीरेंद्र सिंह अनिल सिंह,कृष्ण मुरारी पांडेय,अनिल केशरी,हरे राम राय आदि ने संबोधित किया।इसके पूर्व संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि ने गोष्ठी का शुभारंभ किया।एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि,अन्य सम्मानित विशिष्ट अतिथियों एवं संगठन के समस्त साथियों को सम्मानित किया गया।संगठन के संस्थापक सदस्य डॉ विनय कुमार सिंह,कैसर जमाल,क्षेत्र प्रमुख अतुल कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख बंश बहादुर सिंह,बसंत पांडेय,लल्लन गुप्त,वीर बहादुर सिंह,प्रभुनाथ सिंह,नित्यानंद सिंह,आनंद सिंह,विनोद वर्मा, केपी चमन,रमाकांत सिंह,प्रशांत कुमार अंबुज आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह एवं संचालन संगठन के प्रादेशिक कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी ने किया।
