संवाददाता मोनू भारती
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)
मोहर्रम के मद्देनजर मंगलवार को कोतवाली परिसर में देर शाम पीस कमेटी की बैठक हुई। मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्र के विभिन्न कस्बों, नगर और गांव से आए ताजियादारों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार ताजिया रखने और परंपरागत रास्ते से ले जाने का निर्देश दिया गया। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पूर्व में निर्धारित स्थलों पर रखी जाने वाले ताजिया के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर नई ताजिया नहीं रखने दी जाएगी। ताजिया की ऊंचाई भी निर्धारित है। इससे अधिक किसी भी प्रकार से ताजिया ना रखें। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद में ना पड़े । किसी व्यक्ति द्वारा अगर किसी प्रकार का अफवाह या विवाद किया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस ऐसे अराजक तत्वों से कड़ाई से निपटेगी। बताया कि मुहम्मदबाद गोहना कस्बा, वलीदपुर, खैराबाद, अतरारी करहां आदि गांव और कस्बों में रखे जाने वाली ताजिया की लिस्ट पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है इससे इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी ताजिया कहीं भी ना रखी जाए। उन्होंने कहा कि ताजिया ले जाने वाले रास्तों का भली भांति अवलोकन कर ले अगर कहीं किसी प्रकार की आवागमन में परेशानी हो तो उसे फौरन संज्ञान में लाया जाए ताकि समय रहते उसे ठीक कराया जाए। वलीदपुर नगर पंचायत में रखी जाने वाले ताजिया के बारे में लोगों ने रास्ता ठीक कराने की मांग किया और बिजली व्यवस्था सही करने की बात रखी। कोतवाल संजय तिवारी ने कहा कि मोहर्रम का पर्व सभी वर्ग के लोग आपसी सामंजस्य से मिलजुल कर मनाएं। इस अवसर पर ताजिया कमेटी से जुड़े सदस्य अली इमदाद जैदी, अबूजर मदनी, सैफ खान, जियाउद्दीन अंसारी ,इरफान अहमद, नौशाद अहमद, मोहम्मद आरिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।