साइबर फ्राड कर यूपीआई के माध्यम से निकाली गई धनराशि (48,900/- रुपये) को साइबर सेल टीम बाराबंकी पुलिस द्वारा कराया गया वापस

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
साइबर फ्राड कर यूपीआई के माध्यम से निकाली गई धनराशि (48,900/- रुपये) को साइबर सेल टीम बाराबंकी पुलिस द्वारा वापस कराया गया। आवेदक राकेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी कल्लूपुर मजरे टांडा निज़ाम अली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ने ऑनलाइन साइबर पोर्टल के माध्यम से साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी कर यूपीआई के माध्यम से कुल 48,900/- रुपये निकाल लिए जाने सम्बन्धी शिकायत दर्ज कराई। संदर्भित प्रकरण में साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित से पत्राचार कर आवेदक की सम्पूर्ण धन राशि (48,900/- रुपये) को वापस कराया गया।

बालासोर रेल हादसा : सीबीआई ने जांच शुरू की, रेल अधिकारियों से की पूछताछ