प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त जारी, किसानों को वर्चुअल रूप से कराया गया प्रतिभाग

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: शुक्रवार को जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में प्रातः 11ः30 बजे  से वैगल, वाशि म, महाराष्ट्र  में आयोजित किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त  जारी किये जाने के कार्यक्रम का जनपद के समस्त विकास खण्डों में लाइव स्ट्रीमिंग कराते हुये जनपद के किसानों को  वर्चुअल रूप से प्रतिभाग कराया गया। इस कार्यक्रम में अन्तर्गत तिलहन गोष्ठी  का भी आयोजन किया गया एवं समस्त विकास खण्डों में राई के निःशुल्क  मिनीकिट का वितरण भी पाश मशीन  के माध्यम से कराया गया।विकास खण्ड बनीकोडर में उक्त कार्यक्रम किसान कल्याण केन्द्र, बनीकोडर में आयोजित किया गया जिसमें राज्य मंत्री, खाद्य एवं रसद, उ0प्र0 सतीश  चन्द्र शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में  प्रतिभाग किया गया। साथ ही जिला कृषि  अधिकारी, बाराबंकी राजित राम एवं स्थानीय कृषक भी उपस्थित रहे। माननीय राज्य मंत्री जी द्वारा कृषकों को बताया गया कि वर्तमान सरकार किसान भाइयों की खेती की लागत कम करने एवं आय में वृद्धि हेतु कृतसंकल्प है और इस दिशा  में लगातार कार्य कर रही है। जनपद स्तर पर विकास खण्ड बंकी के अन्तर्गत उप कृषि निदेशक कार्यालय सभागार में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष, बाराबंकी राजरानी रावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। साथ ही कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अवधेश  वर्मा, भूमि सरंक्षण अधिकारी, कुर्सी, बाराबंकी सौरभ कुमार, तकनीकी सहायक अनुरूद्ध कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय कृषकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

विकास खण्ड फतेहपुर के अन्तर्गत ग्राम गुरूसेल में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक, कुर्सी, बाराबंकी साकेन्द्र प्रताप वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्रवण कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, फतेहपुर, बाराबंकी संतोष  कुमार सिंह, रिलयान्स इण्डस्ट्रीज लि0 के जोनल हेड अनुवाक गोयल, क्वालिटी  बायोग्रीन के सुशील  कुमार, सी0एन0एच0 न्यू हालैण्ड के विकास कुमार, बायोफ्यूल सर्किल, बाराबंकी के प्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक एवं महिला कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन की लाइव स्ट्रीमिंग के उपरान्त विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा द्वारा कृषकों से अपील की गई की वर्तमान सरकार कृषकों के हितों के लिये पूर्ण रूप से जागरूक है साथ ही अनुरोध किया गया कि किसान भाई पराली कदापि न जलायें, बल्कि उसे अपने खेतों में ही डिकम्पोज कराकर उर्वरक के रूप में प्रयोग करें अथवा बायोगैस हेतु सी0बी0जी0 प्लांट को उपलब्ध करा दें। इससे पर्यावरण स्वच्छ रहने के साथ ही किसान भाई अर्थदण्ड से भी बचेंगे।

क्वालिटी बायोग्रीन के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि क्वालिटी बायो ग्रीन, क्वालिटी ग्रुप (भारत) का एक हिस्सा है, जो बायोमास, विशेषकर  धान की पराली के अग्रणी और एकीकृत संग्राहक के रूप में कार्यरत है। अपने अनुभव के आधार पर क्वालिटी बायोग्रीन ने उत्तर भारत में लगभग 200000 मीट्रिक टन धान के बंडल सीधे किसानों से एकत्र किये जाते हैं और यार्ड में संग्रहीत किये जाते हैं। इस सीजन में, क्वालिटी बायोग्रीन ने बाराबंकी में अपने यार्ड में धान की पराली एकत्र करना शुरू  कर दिया है, जिसे जलने से बचाया जायेगा और बाद में बायोगैस निर्माताओं, विशेषकर रिलाइंस  बायो एनर्जी लि0 को आपूर्ति की जायेगी। क्वालिटी ग्रुप का हेल्पलाइन नम्बर 9653510347 है। विकास खण्ड हरख में मण्डल अध्यक्ष भाजपा अरूण कुमार वर्मा, विकास खण्ड मसौली में जिला पंचायत सदस्य राम सिंह (भुल्लन वर्मा), विकास खण्ड देवा में धर्मेन्द्र सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख, विकास खण्ड रामनगर में मण्डल अध्यक्ष भाजपा कमलेश शुक्ला, विकास खण्ड सूरतगंज में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर, विकास खण्ड निन्दूरा में खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड पूरेडलई में मण्डल अध्यक्ष, भाजपा वीरेन्द्र पाण्डेय, विकास खण्ड त्रिवेदीगंज में मण्डल अध्यक्ष, भाजपा सचिन वर्मा, विकास खण्ड सिद्धौर में ब्लाक प्रमुख आरती रावत, विकास खण्ड हैदरगढ़ में ब्लाक प्रमुख की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सजीव प्रसारण के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पी0एम0 किसान निधि की 18वीं किस्त निर्गत की गई जिससे कृषक भाई अति उत्साहित रहे। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में कृषि  विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा भी उक्त कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग कराते हुये कृषकों को वर्चुअल रूप से प्रतिभाग कराया गया।

जन-समस्याओं का त्वरित निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है : सत्येंद्र कुमार