रामनगर बाराबंकी: थाना रामनगर अंतर्गत में आये दिन सड़क हादसे हो रहे है। जिसके कारण क्षेत्र वासियों में डर का हड़कंप मचा हुआ है।इन सड़क हादसों में आज सोमवार फिर एक ऐसी दर्दनाक सड़क हादसा देखना पड़ा।राष्ट्रीय राजमार्ग 28c लखनऊ-बहराइच पर थाना रामनगर अंतर्गत साधारणपुर के पास पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार से यूपी 32 एम जे 9178 कार ने आगे चल रही बाइक यूपी 32 एच के 5961 में जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार की गाड़ी अनियंत्रित हुई और रगड़ते हुए गिर गयी और कार टक्कर मारने के बाद पलट गयी जिसके कारण कार में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।
प्राप्त विवरण के अनुसार कार मोहम्मद शकील चला रहा जो कि उतरौला बलरामपुर जिले का रहने वाला था जिसमे बैठा व्यक्ति एस कृष्णरेड्डी था जो कि आंध्रप्रदेश प्रान्त का रहने वाला था जिसकी इस दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गयी और बाइक पर सवार सुनील पुत्र लल्लू और इनकी माता प्रेमावती पत्नी लल्लू तृप्तिनगर चिनहट लखनऊ के रहने वाले है ये अपने मामा के यहां कर्नल गंज जा रहे थे तभी रास्ते मे सड़क दुर्घटना हई जिसमे मां-बेटा दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।उसके बाद सुनील ने 112 पुलिस कंट्रोल रूम फोन करके इसकी जानकारी दी, मौके पर पहुंची 112 टीम ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाया और सभी लोगों को रामनगर सीएचसी लाया गया जिसमे एस कृष्णरेड्डी को मृत घोषित कर लाश को आवश्यक लिखापढ़ी करके पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेज दिया बाकी लोगों का उपचार किया जा रहा है।