रानीपुर मऊ
संवाददाता : मोनू भारती
मऊ जनपद के रानीपुर थाने के मंडूसरा बड़कापूरा में शरद कश्यप पुत्र विक्कू कश्यप के घर पर समर्सिबल की पाइप निकालते समय हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से दुखद मौत हो गयी। इस आकस्मिक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे गाँव का माहौल गमगीन हो उठा । ज्ञात जानकारी के अनुसार शरद कश्यप अपने घर पर समर्सिबल ठीक करने के लिए सुहवल बाजार के एक बिजली मिस्त्री एवं कुछ सहयोगी की मदद से पाइप निकाल रहे थे। छत से पाइप ऊँचा होने पर वह ऊपर से गुजरे हुए हाईवोल्टेज तार से सट गया। ऐसी स्थिति में कुछ लोग तो करेंट के झटके से छिटक गए लेकिन शरद पूरी तरह से घायल हो गए। अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है जबकि शरद की आकस्मिक मृत्यु से उनकी पत्नी सुधा देवी दो बच्चियाँ राधा और प्रीति तथा एक लड़का विजय सहित तमाम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। रानीपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार प्रभाकर हमराहों समेत मौके पर पहुँचकर शव को पीएम हेतु मऊ भेजवा दिए हैं।
