युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

स्थानीय समाचार

 

संवाददाता नीरज शुक्ला

रामनगर बाराबंकी। थानाक्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला रामनगर तीन में मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे युवक ने रस्सी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैतीस वर्षीय रमेश यादव पुत्र भगौती निवासी रामनगर ने मंगलवार दोपहर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह सुनते ही आस पड़ोस में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
युवक के छोटे-छोटे तीन बच्चें है। ठेलिया चलाकर किसी तरह से परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना के बाद परिवार में मातम सा छा गया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।