रिपोर्ट: नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी: थानाक्षेत्र के अंतर्गत रानीबाजार रेलवे क्रासिंग पर आज एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आज सुबह लगभग 11 बजे बुढ़वल जंक्शन व विन्दौरा रेलवे स्टेशन के बीच रानीबाजार रेलवे क्रासिंग पर लखनऊ बरौनी जिसकी गाड़ी संख्या 15203 के आगे आकर एक युवक ने आत्महत्या कर लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंद सिहाली का रहने वाला था। इस संबंध में जब रामनगर कोतवाल रत्नेश पांडे से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक का नाम सुरेंद्र गुप्ता पुत्र मकरंद गुप्ता है। ग्राम पूरे जबर में इसकी ससुराल है ये अपनी पत्नी से मिलने आया था जिसके बाद युवक ने अपनी मोटरसाइकिल क्रासिंग के किनारे खड़ी करके ट्रेन के आगे आ गया जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गयी।